रत्नसंघ

Menu Close
Menu Close

अखिल भारतीय श्री जैन रत्न आध्यात्मिक संस्कार केन्द्र

‘‘वर्तमान में परिवार में बड़े-बुजुर्गों का संरक्षण नहीं रहने से संस्कारों का हृास हो रहा है। नैतिक मूल्यों के अभाव में अधिकांश बालक/बालिकाओं पर शराब, कबाब, कामवासना, कुव्यसन, फैशन की अमरबेल छा रही है। निदान के लिए ट्यूशन, कोचिंग क्लास की तरह समय का संयोजन कर अपनी-अपनी संतति को संस्कार केन्द्र में प्रवेश दिलवाईये। ताकि आपकी प्रिय संतान की स्वच्छन्दता की प्रवृति पर अंकुश लग सके। सुखद जीवन की आपकी कामना पूर्ण हो सके। उनका भविष्य समुज्जवल बने एवं समाज व परिवार सुरक्षित आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति का अवगाहन कर सके।’’
-आचार्य श्री हीरा

  • पूज्य आचार्य भगवंत श्री हीराचन्द्र जी म.सा., उपाध्याय भगवंत श्री मानचन्द्र जी म.सा. व साध्वी प्रमुख श्री मैना सुन्दरीजी म.सा. का अभियान है कि बालक-बालिकाओं में धार्मिक सुसंस्कार वपित करने तथा जैन धर्म का शिक्षण देने के लिए गांव-गांव में धार्मिक पाठशालाएं स्थापित हो।
  • स्थानकवासी संस्कृति को परिपुष्ट करने एवं स्थानकवासी परम्परा की आडम्बर और दोष रहित शुद्ध मान्यताओं के प्रति आस्था दृढ़ करना।
  • जैन धर्म के निष्णात विद्वान तैयार करने की दिशा में भूमिका तैयार करना।
  • अच्छे स्वाध्यायी, सुश्रावक बनाने, संयम जीवन को अपनाने की दिशा में छात्र-छात्राओं को तैयार करना।
  • जैन धर्म का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार करना।

जोधपुर, पल्लीवाल, पोरवाल, मारवाड़, मोरवन बांध (म.प्र.) आदि क्षेत्रों में चल रहे संस्कार केन्द्रों तथा जोधपुर तथा जोधपुर से बाहर चल रहे रविवारीय संस्कार शिविरों में बालक-बालिकाओं को जैन धर्म का शिक्षण दिया जा रहा है।

वर्तमान में जोधपुर शहर में 30 पाठशालाएं तथा जोधपुर से बाहर पल्लीवाल क्षेत्र, पोरवाल क्षेत्र एवं मारवाड़ क्षेत्र एवं गुजरात व मध्य प्रदेश में कुल 34 संस्कार केन्द्र (पाठशालाएं) चल रहे है। इनमें करीब 1500 बालक-बालिकाएं अध्ययनरत है। इन्हें योग्य एवं सक्षम अध्यापक/अध्यापिकाओं द्धारा हिन्दी भाषा में शिक्षण दिया जाता है। वर्तमान में संस्कार केन्द्र, जोधपुर के अधीन जोधपुर व जोधपुर से बाहर 31 रविवारीय संस्कार शिविर भी चल रहे है जिनमें करीब 700 छात्र-छात्राऐं शिक्षण प्राप्त कर रहे है।

संस्कार केन्द्र में 5 से 12 वर्ष तक की आयु के छात्र प्रवेश ले सकते है।

संस्कार पाठशालाओं एवं रविवारीय शिविरों के व्यवस्थित एवं क्रमबद्ध संचालन हेतु श्रीमान् नेमीचंद जी जैन, भोपालगढ़ वालो को शिक्षण बोर्ड में प्रबंधक के पद पर 17 जून 2015 से नियुक्त किया गया है।

अध्ययन-

इसमें सभी पाठशालाओं का एक घंटे का समय नियत है। अध्यापक व छात्र-छात्राओं की सुविधा के अनुसार दिन में पहले सुबह/दोपहर/शाम, इनमें से किसी भी समय में एक घंटे की अवधि निश्चित करके फिर निम्न समय विभाग चक्र के अनुसार एक घंटे के समय तक जैन धर्म की पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कारों का शिक्षण दिया जाता है।

60 मिनट के समय का समय विभागचक्र

क्र-सं-समयआवंटित समय
1पंक्तिबद्ध बैठना02.00 मिनट
2प्रतिज्ञा पाठ01.30 मिनट
3योगासन01.30 मिनट
4प्राणायाम01.30 मिनट
5नित्य प्रार्थना01.30 मिनट
6ध्यान01.30 मिनट
7माता-पिता-गुरू को नमस्कार01.00 मिनट
8संस्कार डायरी अवलोकन व उपस्थिति लेना05.00 मिनट
9गत पढ़े हुए पाठ का पुनरावर्तन10.00 मिनट
10नया ज्ञान34.50 मिनट
11कोई एक नियम दिलाना00.30 मिनट
12कोई एक नारा00.30 मिनट
13मांगलिक पाठ01.00 मिनट
14जैन विश्वगान01.00 मिनट
 कुल समय60.00 मिनट

 

अध्ययन का पाठ्यक्रम-

पाठशाला में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रा का अखिल भारतीय श्री जैन रत्न आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड के पाठ्यक्रम (कक्षा 1 से 12 तक एवं थोकड़ों का पाठ्यक्रम कक्षा 1 से 7 तक) संबंधित कर दिया गया है। अध्यापक पाठ्यक्रम का अध्ययन कराते है। ये ही छात्र बोर्ड द्धारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में प्रविष्ठ होते है।

इस वर्ष से संस्कार पाठशालाओं में सामायिक प्रतिक्रमण की मौखिक परीक्षा अलग से आयोजित की जा रही है। जिससे शुद्ध प्रतिक्रमण सीखने वालों की संख्या में वृद्धि हो।

प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन 5/- रुपये के हिसाब से प्रति मास का पुरस्कार अध्यापक के बैंक खाते के माध्यम से रोकड़ वितरित किया जाता है। प्रतिमाह 7 उपस्थिति होना अनिवार्य है।

प्रतिवर्ष 1000/- रुपये प्रतिमाह मानदेय तथा 175/- रुपये पुरस्कार राशि प्रतिमाह प्रति अध्यापक को उनके बैंक खाते के माध्यम से दिया जा रहा है।

वर्ष में एक बार अध्यापक/संयोजक/निरीक्षक/कार्यकत्र्ताओं की कार्यशाला रखी जाती है, जिसमें अध्यापन व संस्कार देने के नये मनोवैज्ञानिक तरीकों से उन्हें अवगत कराकर प्रशिक्षित किया जाता है। इस वर्ष 23 अगस्त व 22 नवम्बर 2015 को कार्यशाला क्रमशः हिण्डोन सिटी व जोधपुर में सम्पन्न हुई है।

बोर्ड के प्रबंधक तथा कार्यालय सहायक द्वारा समय-समय पर नियमित रूप से सघन परिवीक्षण कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये जाते है जिनकी अनुपालना सुनिश्चित रूप से देखी जाती है। सुपरविजन के साथ परिवीक्षण अधिकारी केन्द्र स्थल पर संघ पदाधिकारियों तथा सदस्यों की बैठक कर समस्या व सुझाव पर विचार विमर्श किया जात है।

संघ सदस्यों में से ही संस्कार केन्द्र का निरीक्षक नियत किया जाता है। कार्यकत्र्तागण तथा संघ के पदाधिकारी भी पाठशालाओं का अवलोकन करते रहते है।

संस्कार डायरी का नया परिवर्तित व परिवर्धित संस्करण छात्रों तथा पाठकों के हाथ में पहुंच रहा है। संस्कार डायरी के 10 सूत्र (नियम) इस प्रकार है, जिन्हें छात्र/छात्रा प्रतिदिन तारीखवार डायरी में पालना सुनिश्चित करेंगे।

  • सूर्योदय पूर्व उठना पांच नमस्कार मंत्र का स्मरण करना।
  • बड़ों को प्रणाम करना।
  • बड़ों की आज्ञा का पालन करना।
  • रोज एक भलाई का काम करना।
  • भोजन में जूठा नहीं छोड़ना।
  • धार्मिक संस्कार केन्द्र में अध्ययन करना।
  • दैनिक कार्य यथा समय करना।
  • सदा सत्य, मीठी व सम्मानजनक भाषा बोलना।
  • संस्कारित व ज्ञानवर्धक टी.वी. चैनल देखना।
  • सात कुव्यसनों से बचना। जीवन निव्र्यसनी रखना।

क्र.सं. रविवारीय शिविर संस्कार केन्द्र के नामक्र.सं. अध्यापक का नामरविवारीय शिविर का समयशिविर/पाठशाला का पता
1दाऊ की ढाणी1श्री प्रकाशजी गुन्देचा संयोजक8-00&10-00श्री प्रकाशजी गुन्देचा, प्लॉट नं. 8, दाऊ की ढाणी, प्रताप नगर
2श्रीमती शान्ताजी गुन्देचा टीचर पाठशाला
2हुडको क्वाटर्स3श्री दिनेशजी पारख संयोजक8-00&10-00श्री मदनलालजी पारख, ई-133, पानी की टंकी के पास, हुड़को क्वाटर्स, कमला नेहरू नगर
4श्रीमती सुशीलाजी पारख टीचर पाठशाला
5श्रीमती पायलजी पारख टीचर पाठशाला
3अरिहंत नगर6श्रीमती अंजुजी कांकरिया टीचर पाठशाला8-00&10-00श्री हीरालालजी कांकरिया, 19-ए, अरिंहत नगर, गुरूों का तालाब रोड, प्रताप नगर
4केशरबाग7श्रीमती लताजी बांठिया टीचर पाठशाला8-30&10-30275, सेन्ट्रल जेल के पीछे, केसरबाग, रातानाडा, जोधपुर
5आर्य नगर8सुश्री हिमांशी सिंघवी
टीचर पाठशाला
7-30&9-30प्लॉट नं. 22, जेठी बाई की प्याऊ, बड़ला रोड, आर्य नगर, जोधपुर
6आस्था हॉस्पिटल9श्रीमती अमृताजी भण्डारी टीचर पाठशाला9-00&11-00श्री अचलचंद कुणालचंद जी भण्डारी, आस्था हॉस्पीटल के सामने, एचडीएफसी बैंक के पास वाली गली, जोधपुर
7ओम नगर भदवासिया10श्रीमती संगीताजी लुणावत टीचर पाठशाला7-30&9-30डी-40, ओम नगर, पार्क के पास, महादेव नगर से आगे राजीव नगर, जोधपुर,
8कांकरिया बिल्डिंग11श्रीमती रेखाजी मेहता
टीचर पाठशाला
8-30&10-30कांकरिया बिल्डिंग, सरदारपुरा, जोधपुर
9गुलाब नगर मकान नं10812श्रीमती कविताजी सालेचा संयोजक7-30&09-30108, सुरेशजी सालेचा का मकान, जैन मन्दिर के पास, गुलाब नगर
13श्रीमती सुषमाजी सिंघवी टीचर पाठशाला
14श्री विशालजी सिंघवी
टीचर पाठशाला
10पावटा स्थानक धर्मनारायणजी का हत्था15श्री विनोदजी बोथरा
टीचर पाठशाला
8-30&10-30जैन स्थानक, पावटा, धर्मनारायणजी का हत्था, जोधपुर
16श्रीमती ममताजी जैन
टीचर पाठशाला
17श्रीमती समताजी जैन टीचर पाठशाला
18श्रीमती काजलजी जैन टीचर पाठशाला
11चौ हाउसिंग बोर्ड स्थानक सेक्टर-1619श्री राजेशजी भण्डारी
संयोजक
8-15&10-15जैन स्थानक, सेक्टर-16/549, चौ. हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर
20श्रीमती उषाजी बोहरा
टीचर पाठशाला
21श्रीमती मधुजी गुलेच्छा
टीचर पाठशाला
22श्रीमती सरलाजी भण्डारी टीचर पाठशाला
23श्रीमती संतोषजी सेठिया टीचर पाठशाला
12नेहरू पार्क स्थानक24श्री जगदीशमलजी कुम्भट संयोजक7-30&09-30नेहरू पार्क जैन स्थानक, सरदारपुरा डी, रोड, जोधपुर
25श्री रितेशजी नाहर
टीचर पाठशाला
26श्रीमती चन्द्रलेखाजी जैन टीचर पाठशाला
27श्रीमती मंजूजी बालड़
28श्रीमती सुनीता जी मेहता टीचर पाठशाला
13प्रताप नगर स्थानक डी-12429श्री मनसुखजी गांधी
संयोजक
8-00&10-00जैन स्थानक, डी-124, महावीर भवन, प्रताप नगर, जोधपुर
30श्रीमती पूजा जी जैन
टीचर पाठशाला
31श्रीमती मंजूजी नाहर
टीचर पाठशाला
32श्रीमती चंदाजी गांधी
टीचर पाठशाला
14मोती चैक33श्रीमती सरोजजी जीरावला टीचर पाठशाला8-00&10-00रांका भवन, मोती चौक, जोधपुर- 342001
34श्रीमती लताजी मेहता
टीचर पाठशाला
15शिवशक्ति नगर गली नं 235श्रीमती प्रमिला जी रांका टीचर पाठशाला8-30&10-30श्री जब्बरसिंह भाटी, म.न. 13, शिवशक्ति नगर, गली नं. 2, महामन्दिर तीसरी पोल के बाहर, प्रेसवाले की दुकान से पांचवा मकान, जोधपुर
16शक्ति नगर गली नं 636श्री आशीषजी जैन कार्यकर्ता8-00&10-00सामायिक स्वाध्याय भवन, शक्ति नगर, गली नं. 6, पावटा-सी रोड, जोधपुर
37सुश्री राजलजी शर्मा
टीचर पाठशाला
38श्रीमती चन्द्रकलाजी मुणोत टीचर पाठशाला
39श्रीमती निर्मलाजी कर्णावट
टीचर पाठशाला
40श्रीमती सुशीलाजी गोलेच्छा
टीचर पाठशाला
41श्रीमती कंचनजी रांका
टीचर पाठशाला
42श्रीमती विमलाजी चौपड़ा
टीचर पाठशाला
17शंकर नगर43श्रीमती सरलाजी सिंघवी
टीचर पाठशाला
8-15&10-15डी-200, शंकर नगर, हाऊसिंग बोर्ड, जोधपुर
18शिवशक्ति नगर गली नं- 444श्रीमती अल्काजी भंसाली टीचर पाठशाला9-00&11-00श्री नरेन्द्रजी भंसाली, गली नं. 4 महामंदिर तीसरी पोल के बाहर, जोधपुर
19सर्राफा की पोल45सुश्री नीतूजी संचेती
टीचर पाठशाला
8-45&10-45श्री नरेन्द्रजी संचेती, सर्राफा बाजार, सर्राफों की पोल, जोधपुर
20सिंवाची गेट46श्रीमती अर्चना जी जैन टीचर पाठशाला9-00&11-00सिवांची गेट के अन्दर, समदड़ी हाउस, मकान नं. 7, जोधपुर
21संचेती सदन पावटा47श्रीमती संगीताजी संचेती टीचर पाठशाला8-15&10-15पावटा सी रोड, गली नं. 5 जोधपुर
22सरस्वती नगर48श्री पारसमलजी ओस्तवाल संयोजक8-30&10-30 स्वाध्याय भवन पानी की 2 टंकी ए सेक्टर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास सरस्वती नगर बासनी
49श्रीमती मंजूजी छाजेड़ टीचर पाठशाला
50श्रीमती प्रमिलाजी बांठिया टीचर पाठशाला
51श्रीमती शकुन्तलाजी बांठिया टीचर पाठशाला
52श्रीमती शशिप्रभाजी भण्डारी टीचर पाठशाला
53सुश्री हेमलताजी कवाड़
टीचर पाठशाला
54श्रीमती प्रेमलताजी जैन टीचर पाठशाला
23न्यु पावर हाऊस55श्रीमती आस्थाजी चौधरी टीचर पाठशाला8-30&10-30सुमतिचंदसा बाफना, म.नं. 215, सेक्टर 7 एस. 7, न्यु पावर हाऊस रोड, जोधपुर
56श्रीमती चांदनीजी बाफना टीचर पाठशाला
24पदमावती नगर-जालम विलास57श्रीमती नीतु कुम्भट
टीचर पाठशाला
7-00&9-00मकान नम्बर 51, पावटा, जालम विलास, पदमावती नगर, जोधपुर
58श्रमती कल्पनाजी बाफना टीचर पाठशाला
25एवरग्रीन नगर59श्रीमती पूर्णिमाजी जैन
टीचर पाठशाला
8-00&10-007, एवरग्रीन नगर कुशाल नगर के पास, पाल रोड़, जोधपुर
26वर्धमान नगर60श्रीमती ज्योतीजी बांठिया टीचर पाठशाला8-00&10-00417, पचरंगा रिसोर्ट की गली, वर्धमान नगर, जोधपुर
27चाणक्य नगर61श्रीमती पुष्पाजी सिंघवी टीचर टीचर पाठशाला9-00&11-00वृन्दावन अपार्टमेन्ट, चाणक्य नगर, पाल रोड़
28दाधिच नगर महामंदिर62श्रीमती अपेक्षाजी जैन
टीचर पाठशाला
9-00&11-00मकान नम्बर 26 पावटा तीसरी पोल के बाहर महामंदिर जोधपुर
29दाधिच नगर नीतेश जी लोढ़ा महामंदिर63श्रीमती नीतूजी लोढ़ा
टीचर पाठशाला
8-00&10-0027 दाधिच नगर जोधपुर
30कुम्भट स्थानक ¼ महामंदिर ढालिया@ सुनारों की गली@सिल्वर कोईन अपार्टमेन्ट ½ 64श्रीमती रेखाजी लोढ़ा
टीचर पाठशाला
7-30&9-30कुम्भट स्थानक महामंदिर थाना के सामने जोधपुर
65श्रीमती मीनाजी सर्राफ
टीचर पाठशाला
66श्रीमती निर्मलाजी मेहता टीचर पाठशाला
67श्रीमती सुमनजी कर्णावट टीचर पाठशाला
68श्रीमती सीमाजी भण्डारी़ टीचर पाठशाला
69श्रीमती चन्द्राजी बोथरा टीचर पाठशाला
70श्रीमती मीनाजी बाठिंया टीचर पाठशाला
71श्रीमती शिल्पाजी संकलेचा टीचर पाठशाला
3121 सेक्टर हाउसिंग बोर्ड
72श्रीमती शुभ्राजी सिंघवी टीचर पाठशाला
8-00&11-0021 ई/328 चौ.हा.बो. उद्यान अपार्टमेन्ट के पास
32वीतराग सिटी73श्री मोहितजी मुथा
संयोजक
10-00&12-00के ब्लॉक वीतराग सिटी जोधपुर
33गोल्फ कॉर्स74श्रीमती निर्मलाजी गांग टीचर पाठशाला9-30&11-30बी- 65 अरविंद नगर एयर फॉर्स, जोधपुर
34शिवशक्ति नगर गली नं- 375श्रीमती भाग्यवंती सालेचा टीचर पाठशाला9-30&11-30म- 54 शिवशक्ति नगर गली नं 3
35एच सेक्टर शास्त्री नगर76श्रीमती शर्मिलाजी कोठारी टीचर पाठशाला8-00&11-00एच सेक्टर, शास्त्री नगर, जोधपुर
36आदर्श सोसायटी शास्त्री नगर77श्री निशांतजी डोसी संयोजक 8-00&11-00एच, 19 शास्त्री नगर, जोधपुर
78श्रीमती ममता जैन टीचर पाठशाला27/76 आदर्श सोसायटी शास्त्री नगर, जोधपुर

मुख्य कार्यालय
अ.भा. श्री जैन रत्न आध्यात्मिक संस्कार केन्द्र
सामायिक स्वाध्याय भवन
प्लाट नं. 2, नेहरू पार्क
जोधपुर – 342003
Phone : 9024449554
E-Mail : sanskarpathshalajodhpur@gmail.com
Website : www.shrijainratna.com

Bank Details
A/c Name :AKHIL BHARTIYA SHRI JAIN RATNA ADIYATMIK SANSKAR KENDRA
A/c No. :00592151009075
Bank name :ORIENTAL BANK OF COMMERCE
IFSC Code :ORBC0100059
Branch :SOJATI GATE, JODHPUR (RAJ.)

  • पूज्य आचार्य भगवंत श्री हीराचन्द्र जी म.सा., उपाध्याय भगवंत श्री मानचन्द्र जी म.सा. व साध्वी प्रमुख श्री मैना सुन्दरीजी म.सा. का अभियान है कि बालक-बालिकाओं में धार्मिक सुसंस्कार वपित करने तथा जैन धर्म का शिक्षण देने के लिए गांव-गांव में धार्मिक पाठशालाएं स्थापित हो।
  • स्थानकवासी संस्कृति को परिपुष्ट करने एवं स्थानकवासी परम्परा की आडम्बर और दोष रहित शुद्ध मान्यताओं के प्रति आस्था दृढ़ करना।
  • जैन धर्म के निष्णात विद्वान तैयार करने की दिशा में भूमिका तैयार करना।
  • अच्छे स्वाध्यायी, सुश्रावक बनाने, संयम जीवन को अपनाने की दिशा में छात्र-छात्राओं को तैयार करना।
  • जैन धर्म का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार करना।

जोधपुर, पल्लीवाल, पोरवाल, मारवाड़, मोरवन बांध (म.प्र.) आदि क्षेत्रों में चल रहे संस्कार केन्द्रों तथा जोधपुर तथा जोधपुर से बाहर चल रहे रविवारीय संस्कार शिविरों में बालक-बालिकाओं को जैन धर्म का शिक्षण दिया जा रहा है।

वर्तमान में जोधपुर शहर में 30 पाठशालाएं तथा जोधपुर से बाहर पल्लीवाल क्षेत्र, पोरवाल क्षेत्र एवं मारवाड़ क्षेत्र एवं गुजरात व मध्य प्रदेश में कुल 34 संस्कार केन्द्र (पाठशालाएं) चल रहे है। इनमें करीब 1500 बालक-बालिकाएं अध्ययनरत है। इन्हें योग्य एवं सक्षम अध्यापक/अध्यापिकाओं द्धारा हिन्दी भाषा में शिक्षण दिया जाता है। वर्तमान में संस्कार केन्द्र, जोधपुर के अधीन जोधपुर व जोधपुर से बाहर 31 रविवारीय संस्कार शिविर भी चल रहे है जिनमें करीब 700 छात्र-छात्राऐं शिक्षण प्राप्त कर रहे है।

संस्कार केन्द्र में 5 से 12 वर्ष तक की आयु के छात्र प्रवेश ले सकते है।

संस्कार पाठशालाओं एवं रविवारीय शिविरों के व्यवस्थित एवं क्रमबद्ध संचालन हेतु श्रीमान् नेमीचंद जी जैन, भोपालगढ़ वालो को शिक्षण बोर्ड में प्रबंधक के पद पर 17 जून 2015 से नियुक्त किया गया है।

अध्ययन-

इसमें सभी पाठशालाओं का एक घंटे का समय नियत है। अध्यापक व छात्र-छात्राओं की सुविधा के अनुसार दिन में पहले सुबह/दोपहर/शाम, इनमें से किसी भी समय में एक घंटे की अवधि निश्चित करके फिर निम्न समय विभाग चक्र के अनुसार एक घंटे के समय तक जैन धर्म की पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कारों का शिक्षण दिया जाता है।

60 मिनट के समय का समय विभागचक्र

क्र-सं-समयआवंटित समय
1पंक्तिबद्ध बैठना02.00 मिनट
2प्रतिज्ञा पाठ01.30 मिनट
3योगासन01.30 मिनट
4प्राणायाम01.30 मिनट
5नित्य प्रार्थना01.30 मिनट
6ध्यान01.30 मिनट
7माता-पिता-गुरू को नमस्कार01.00 मिनट
8संस्कार डायरी अवलोकन व उपस्थिति लेना05.00 मिनट
9गत पढ़े हुए पाठ का पुनरावर्तन10.00 मिनट
10नया ज्ञान34.50 मिनट
11कोई एक नियम दिलाना00.30 मिनट
12कोई एक नारा00.30 मिनट
13मांगलिक पाठ01.00 मिनट
14जैन विश्वगान01.00 मिनट
 कुल समय60.00 मिनट

 

अध्ययन का पाठ्यक्रम-

पाठशाला में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रा का अखिल भारतीय श्री जैन रत्न आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड के पाठ्यक्रम (कक्षा 1 से 12 तक एवं थोकड़ों का पाठ्यक्रम कक्षा 1 से 7 तक) संबंधित कर दिया गया है। अध्यापक पाठ्यक्रम का अध्ययन कराते है। ये ही छात्र बोर्ड द्धारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में प्रविष्ठ होते है।

इस वर्ष से संस्कार पाठशालाओं में सामायिक प्रतिक्रमण की मौखिक परीक्षा अलग से आयोजित की जा रही है। जिससे शुद्ध प्रतिक्रमण सीखने वालों की संख्या में वृद्धि हो।

प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन 5/- रुपये के हिसाब से प्रति मास का पुरस्कार अध्यापक के बैंक खाते के माध्यम से रोकड़ वितरित किया जाता है। प्रतिमाह 7 उपस्थिति होना अनिवार्य है।

प्रतिवर्ष 1000/- रुपये प्रतिमाह मानदेय तथा 175/- रुपये पुरस्कार राशि प्रतिमाह प्रति अध्यापक को उनके बैंक खाते के माध्यम से दिया जा रहा है।

वर्ष में एक बार अध्यापक/संयोजक/निरीक्षक/कार्यकत्र्ताओं की कार्यशाला रखी जाती है, जिसमें अध्यापन व संस्कार देने के नये मनोवैज्ञानिक तरीकों से उन्हें अवगत कराकर प्रशिक्षित किया जाता है। इस वर्ष 23 अगस्त व 22 नवम्बर 2015 को कार्यशाला क्रमशः हिण्डोन सिटी व जोधपुर में सम्पन्न हुई है।

बोर्ड के प्रबंधक तथा कार्यालय सहायक द्वारा समय-समय पर नियमित रूप से सघन परिवीक्षण कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये जाते है जिनकी अनुपालना सुनिश्चित रूप से देखी जाती है। सुपरविजन के साथ परिवीक्षण अधिकारी केन्द्र स्थल पर संघ पदाधिकारियों तथा सदस्यों की बैठक कर समस्या व सुझाव पर विचार विमर्श किया जात है।

संघ सदस्यों में से ही संस्कार केन्द्र का निरीक्षक नियत किया जाता है। कार्यकत्र्तागण तथा संघ के पदाधिकारी भी पाठशालाओं का अवलोकन करते रहते है।

संस्कार डायरी का नया परिवर्तित व परिवर्धित संस्करण छात्रों तथा पाठकों के हाथ में पहुंच रहा है। संस्कार डायरी के 10 सूत्र (नियम) इस प्रकार है, जिन्हें छात्र/छात्रा प्रतिदिन तारीखवार डायरी में पालना सुनिश्चित करेंगे।

  • सूर्योदय पूर्व उठना पांच नमस्कार मंत्र का स्मरण करना।
  • बड़ों को प्रणाम करना।
  • बड़ों की आज्ञा का पालन करना।
  • रोज एक भलाई का काम करना।
  • भोजन में जूठा नहीं छोड़ना।
  • धार्मिक संस्कार केन्द्र में अध्ययन करना।
  • दैनिक कार्य यथा समय करना।
  • सदा सत्य, मीठी व सम्मानजनक भाषा बोलना।
  • संस्कारित व ज्ञानवर्धक टी.वी. चैनल देखना।
  • सात कुव्यसनों से बचना। जीवन निव्र्यसनी रखना।

13 नवम्बर 2011 में आचार्य श्री हीराचन्द्र जी म.सा. की प्रेरणा से पावटा चातुर्मास के पश्चात् 10 केन्द्रों से एक साथ रविवारीय संस्कार शिविर की शुरूआत की गई। वर्तमान में जोधपुर के संस्कार शिविरों का संचालन श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, जोधपुर के अर्थ सहयोग से आध्यात्मिक संस्कार केन्द्र, जोधपुर द्धारा किया जा रहा है। वर्तमान में जोधपुर के 31 केन्द्रों पर संस्कार शिविर चल रहे है। जो कि इस प्रकार है –

क्र.सं.शिविर का नामक्र.सं.शिविर का नाम
1अरिहंत नगर/दाऊ की ढाणी/हुड़को क्वाटर्स17पावटा
2आर्य नगर18प्रताप नगर
3चै.हा. बोर्ड19पावटा ‘सी’ रोड
4देवनगर20पावटा, आस्था हॉस्पिटल के सामने,
5दाधिच नगर 121राम मौहल्ला
6दाधिच नगर 222राजीव नगर
7घोड़ो का चौक23राम नगर
8गुलाब नगर24शक्ति नगर
9गोल्फ कोर्स25सिंहपोल
10जालम विलास26सरस्वती नगर
11कुड़ी भगतासनी27शास्त्री नगर
12लक्ष्मी नगर28सर्राफा की पोल
13महामन्दिर29सरदारपुरा
14मान जी का हत्था30तिलक नगर
15महादेव नगर31विनायक सदन, हनवंत गार्डन के पास
16नेहरू पार्क

उपरोक्त के अलावा जोधपुर से बाहर आगोलाई (बालेसर) में भी रविवारीय संस्कार शिविर चलता है।

प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले शिविरों में बालक-बालिकाओं का अखिल भारतीय श्री जैन रत्न आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड के पाठ्यक्रम अनुसार धार्मिक ज्ञान दिया जाता है। बच्चों को प्रत्येक रविवार को पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है। वर्तमान में जोधपुर में रविवारीय संस्कार शिविरों का आयोजन उपरोक्त तालिका में दिये स्थानों पर किया जा रहा है। जिसमें लगभग 700 छात्र-छात्राऐं प्रत्येक रविवार को उपस्थित हो रहे है। रविवारीय संस्कार शिविरों का 2 घंटे का समय नियत है।

वर्तमान में स्थानीय श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ की ओर से पुरस्कार वितरित हो रहे है।

  1. रविवारीय संस्कार शिविर तथा धार्मिक संस्कार केन्द्र के बालकों के अध्ययन की प्रगति इस प्रकार है-

शिशु कक्षा के अध्ययनार्थी                                 –         390

सामायिक पूर्ण जानने वाले छात्र                             –         810

प्रतिक्रमण पूर्ण जानने वाले छात्र                             –         190

अन्य 25 बोल व समकित के 67 बोल जानने वाले छात्र           –         290

  • जोधपुर शहर की संस्कार केन्द्र की पाठशालाओं एवं रविवारीय संस्कार शविरों की एक संयुक्त कार्यशाला 30 नवम्बर 2014 को आयोजित हुई। जिसमें विद्वान, वार्ताकारों द्धारा प्रशिक्षण दिया गया।23/08/2015 को हिण्डोन सिटी (करौली) राजस्थान में तथा 22 नवम्बर 2015 को जोधपुर में संस्कार पाठशालाओं के तथा शिविर शिक्षकों/संयोजकों/निरीक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशालाऐं आयोजित हुई, जिसमें विद्वान अनुभवी शिक्षकों द्धारा Demonstration देते हुए अध्यापन कराया गया।
  • यहां यह उल्लेखनीय है कि रविवारीय शिविरों में शिक्षक मानदेय नहीं लेते हुए अवैतनिक सेवाएं देते है।
  • प्रवेश के लिए आयु की सीमा 5 से 20 वर्ष तक की आयु वर्ग वाले छात्र/छात्राऐं प्रवेश ले सकते है।

मुख्य कार्यालय
अ.भा. श्री जैन रत्न आध्यात्मिक संस्कार केन्द्र
सामायिक स्वाध्याय भवन
प्लाट नं. 2, नेहरू पार्क
जोधपुर – 342003
Phone : 0291-222623
E-Mail : sanskarpathshalajodhpur@gmail.com
Website : www.shrijainratna.com

Bank Details
A/c Name :AKHIL BHARTIYA SHRI JAIN RATNA ADIYATMIK SANSKAR KENDRA
A/c No. :00592151009075
Bank name :ORIENTAL BANK OF COMMERCE
IFSC Code :ORBC0100059
Branch :SOJATI GATE, JODHPUR (RAJ.)

केन्द्रीय - पदाधिकारी

संयोजक

श्री राजेश जी कर्णावट

कोषाध्यक्ष

श्री संजय जी सुराणा

सह संयोजक

श्री राजेश जी भण्डारी

सचिव

श्री महावीर जी कोठारी

सह सचिव

श्री सुरेंद्र कुमार जी कुम्भट

संयोजक

श्री राजेश जी कर्णावट

सचिव

श्री राजेश जी भण्डारी

सह सचिव

श्री सुरेंद्र कुमार जी कुम्भट

कोषाध्यक्ष

श्री संजय जी सुराणा

संयोजक

श्री हर्षवर्धन जी ललवानी

सचिव

श्री राजेश जी भण्डारी

कोषाध्यक्ष

श्री संजय जी सुराणा

संयोजक

श्री सुरेशजी बी. चैरड़िया

सह संयोजक

श्री राजेशजी कर्णावट

सचिव

श्री नवरतनजी गिड़िया

कोषाध्यक्ष

श्री अशोकजी चैरड़िया

संयोजक

श्रीमती सुशीला जी बोहरा

सहसंयोजक

श्री सुरेश बी जी चोरड़िया

सचिव

श्री राजेश जी कर्णावट

कोषाध्यक्ष

श्री सुरेश जी मुल्तानी

छाया-चित्र

ई-संदेश भेजे