रत्नसंघ

Menu Close
Menu Close
[post_gallery]

चोलपट्टा (CHOLPATTA)

नाभि के नीचे के भागों को ढँकने के लिए जो श्वेत वस्त्र धारण किया जाता है, वह चोलपट्टा कहलाता है।

यह वस्त्र बिना सिला हुआ होता है।

यह वस्त्र इतना पतला नहीं हों कि पहनने का उद्देश्य ही पूरा न हो अर्थात् कपड़े में थोड़ी मोटाई होनी आवश्यक है।
चोलपट्टा की साईज
श्रावकों में सामान्यतः इसका माप
लम्बाई – 2 मीटर
चौड़ाई – 1 मीटर

का माना जाता है। शारीरिक स्थिति के अनुसार माप में यथोचित परिवर्तन किया जा सकता है। इतना अवश्य ध्यान रखें कि चोलपट्टे की लम्बाई इतनी अधिक भी नहीं हो कि चलते समय जमीन पर रगड़ खाता रहे तथा इतनी छोटी भी नहीं हो कि वह घूटने तक ही आये।